आज हम बात करेंगे durdarshan Siddhi kya hoti hai दूरदर्शन सिद्धि के बहुत से फायदे हैं जैसा कि हम दूर बैठे व्यक्ति को बड़े ही आसानी से देख सकते हैं इन सीढ़ियां का सिर्फ यही काम है कि हम किसी भी व्यक्ति को चाहे वह कितनी भी दूर क्यों ना हो अपने घर बैठे ध्यान में बैठकर उसे हम बड़े ही आसानी से देख सकते हैं
Durdarshan Siddhi कैसे हासिल की जा सकती है
दूरदर्शन सिद्धि कोई ऐसी वैसी एरीगेरी चीज नहीं है जो बड़ी ही आसानी से मिल जाए इसके लिए आपको साधना योग ध्यान करना होगा तब जाकर आपको यह सिद्ध प्राप्त होती है यह सिद्ध तीन प्रकार से पाया जा सकता है लिए इसे ऐसे समझते हैं
Maya chakra ke dwara ध्यान में विलीन होना
जैसा कि आप देख रहे हैं कि यह माया चक्र है जिसे अपने घर पर सेट करने के बाद और जब ध्यान पर बैठे तो यह आपके सामने घूमता हुआ दिखाई दे आपको कुछ इस तरीके से बनाना है यह बनवा लेना है यह धीरे-धीरे जब घूमता है तब हम बगैर पलक झपके इस पर ध्यान लगाते हैं और जब ऐसा करते हैं
तो हमारी आंखों भारी होने लगती है और फिर हम गहरे ध्यान में चले जाते हैं अगर आप इसे बहुत अच्छे तरीके से प्रैक्टिस कर ले ताकि आपको यह स्पाइरल की जरूरत ना पड़े और फिर आप ध्यान में बैठते ही आप गहरे ध्यान में चल जाए तो समझ लो आप इस चीज पर पारंगत हो चुके हैं और फिर जब आप अपनी मनचाही वस्तु को याद करते हैं
और ध्यान में जाते हैं तो आप किसी भी वस्तु को यह व्यक्ति को देखने की कोशिश करें जो आसपास हो फिर इसके बाद दूर बैठे व्यक्ति पर प्रेक्टिस करें जब आप ऐसा करते हैं तो धीरे-धीरे दूरियां बढ़ते जाएंगे की 100 किलोमीटर दूर फिर 500 फिर 1000 किलोमीटर दूर किसी भी व्यक्ति को देखेंगे और फिर दुनिया के किसी भी कोने में कोई भी व्यक्ति बैठा है जिसे तुम देखना चाहते हो वह भी तुम्हें बड़े ही आसानी से दिखाई देगा तो इसे कुछ इसी तरीके से प्रेक्टिस करना है यह तो था पहला तरीका
Durdarshan Siddhi का दूसरा तरीका
अगर आप दूरदर्शन सिद्धि पाना चाहते हैं तो आपको रात के समय जब चांद निकला हुआ रहता है उसे पर एक टक लगाकर देखना है और जब तक लगा कर देखना है जब तक आपकी आंखों से आंसू ना आने लगे यह आपको 2 मिनट से स्टार्ट करना है फिर धीरे-धीरे समय बढ़ते जाना है
एक समय ऐसा आएगा कि आपकी आंखों से आंसू नहीं आएंगे और आप एक बार में ही चांद पर नजर को जमा लेंगे और फिर एक समय ऐसा भी आएगा जिस दिन चांद नहीं रहता है उसे दिन आप आसमान की तरफ देखकर किसी भी दूर बैठे व्यक्ति को अगर देखना चाहते हैं तो उसे आप याद करें और फिर देखने की कोशिश करें जब आप ऐसा करते हैं तो आपको वह व्यक्ति जरूर दिखाई देगा
Durdarshan Siddhi का तीसरा तरीका
अगर आप दूरदर्शन सिद्धि पाना चाहते हैं तो यह तीसरा तरीका भी अपना सकते हैं इस तरीके में आपको घर के बाहर यह घर के छत पर बैठ जाना है जहां पर कोई भी आपको परेशान ना करें फिर इसके बाद आपको आसमान में एक तारीख को चुन लेना है जो तारा सबसे ज्यादा चमक रहा हो या जो तुम्हारा फेवरेट हो उसे ही रोज तुम्हें देखना है
यानी यू समझ लो आपको इस तारे पर त्राटक करना है 2 मिनट से स्टार्ट करना है फिर इसके बाद 2 घंटे या 3 घंटे तक भी कर सकते हैं फिर जिस दिन आपको आजमाना हो जैसे कि आपने अगर 4 महीने प्रैक्टिस कर ली है तो फिर आप प्रैक्टिस के लिए तैयार हो जाओ और आंख बंद करके उसे तारे के बारे में सोचो अगर वह तारा दिख जाता है
तो फिर आप वही चीज किसी आदमी पर भी कर सकते हैं मतलब आप किसी आदमी के बारे में अगर सोचो जो आपसे दूर हो और वह दिखने लगे तो समझ जाओ कि आपकी ज्ञान की यह क्रिया पूर्ण हो चुकी है इसका मतलब यह नहीं है कि आप इन चीजों को करना ही छोड़ दें यह आपके लिए लाइफटाइम तक नहीं रहेगा आपको हमेशा प्रैक्टिस करते ही रहना होगा
जिस दिन आप प्रेक्टिस करना छोड़ देंगे उसे दिन धीरे-धीरे यह सब चीज गायब हो जाएगी मतलब काम करना बंद कर देगा
दूरदर्शन सिद्धि को लोग हल्के में लेते हैं जबकि जो लोग इसके बारे में जानते हैं और इन चीजों से परिचित है वह इन्हें समझते हैं और आज के टाइम पर जो नए युवा नए लड़के हैं जो इन्हें नहीं मानते उन्हें हम समझ भी नहीं सकते क्योंकि उन्होंने यह सब कहीं पर देखा भी नहीं होगा तो आप इन सभी को इस्तेमाल कर सकते हैं



